एक कम्पाउण्डर दो ऐनम के सहारे तीन माह से चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन

डाक्टर, पैथालॉजी सहायक के अभाव में झोलाछाप डॉक्टरों की कट रही चांदी

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता) । सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत 15 ग्राम पंचायत समेत आसपास के पहाड़ी ग्रामीण अंचलों समेत 15 किमी क्षेत्रफल में मात्र एक नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन है जो तीन माह से जहां डाक्टर नहीं है। ऐसी स्थिति में एक

कम्पाउण्डर दो एनम के सहारे चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र। ऐसी स्थिति में आस-पास क्षेत्र के गरीब निरिह लोग मौसमी बीमारियों से पीड़ित नीम हकीम झोलाछाप डॉक्टरों के चंगुल में फंसकर आर्थिक शोषण के शिकार हो रहे हैं। उक्त सम्बन्ध में रघुनाथ, मुन्नी लाल, दिनेश, मुलचंद जायसवाल, कौशलेंद्र, विजय, सुभाष, गुलाब, चन्द्रा इत्यादि लोगों ने जिला

चिकित्सालय अधिकारी से अविलंब डाक्टर, पैथालॉजी सहायक विशेषज्ञों की नियुक्ति की मांग की है। जिससे आम लोगों को राहत मिल सके।

Translate »