शिक्षा के प्रति किया जा रहा जागरूक

एक्शनएड स्कूल से वंचित बच्चों को कर रहा चिंहित

शाहगंज-सोनभद्र(ज्ञानदास कन्नौजिया)। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ढुटेर में एक्शनएड व यूनिसेफ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जागरूकता अभियान के तहत बच्चों के नामांकन एवं उपस्थिति में सुधार पर जोर दिया गया। पूर्व ग्राम प्रधान गुलाब सिंह चौहान ने बतौर अध्यक्ष कहा कि शिक्षा सबके लिए जरूरी है, ऐसे में बच्चों और अभिभावकों के साथ ही शिक्षकों को भी इस पर विशेष ध्यान देनी होगी। इस दौरान बच्चों के

साथ वाद-संवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। नई पहल परियोजना की जिला समन्वयक निशा कुरैशी व सहायक जिला समन्वयक मोहसिन ने संयुक्त रूप से बताया कि नई पहल परियोजना के अंतर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन एवं नामांकन का कार्य किया जा रहा है। शत प्रतिशत नामांकन, उपस्थिति, व ठहराव सुनिश्चित करना परियोजना का मुख्य उद्देश्य है‌। उन्होंने बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना व सामाजिक सुरक्षा योजना से जरुरतमंद बच्चों को

लाभान्वित करना सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओ को लेकर जानकारी भी दी। कुरैशी ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजना मे नौ प्रकार की योजनाए है जो उन बच्चों को जोड़ना है जिनके माता-पिता नहीं है और बाल श्रमिक है जो दूसरों द्वारा पालन-पोषण किए जा रहे हैं‌। जो बच्चे नाना-नानी, दादा-दादी के द्वारा पालन पोषण किया जा रह हैं। उन्होंने

इस दौरान शिक्षा का अधिकार व अधिनियम 2009 के अंतर्गत 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार की भी जानकारी दी। इस मौके पर प्रधानाध्यापक रिजवान अहमद, सहायक अध्यापिका शमा परवीन, कमलेश, प्रेरक गीता देवी, ममता देवी आदि मौजूद रहें।

Translate »