(आदित्य सोनी)
रेणुकूट (सोनभद्र)। भाजपा नेता एवं रेणुकूट नगर पंचायत सभासद राज वर्मा ने रेणुकूट नगर पंचायत परिसीमन के बाहर के लोगों के लिए के लिए जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं देने की पुनः मांग उठाई। ज्ञात हो कि रेणुकूट नगर पंचायत परिसीमन के बाहर स्थित मेन रोड के दोनों तरफ बसे घर, स्वीपर बस्ती, हॉस्पिटल मोड़, दर्जी मार्केट शिवा पार्क चारनल मोहल्ला, गुरुद्वारा मोहल्ला, खटाल बस्ती स्थित लगभग 20,000 लोगों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। भाजपा नेता राज वर्मा ने

उक्त क्षेत्र के लोगों को रेनुकूट नगर पंचायत क्षेत्र में शामिल कर यहां के रहवासियों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं दिलाने की मांग की। राज वर्मा जी ने इस मांग को राज्य मंत्री श्री संजीव गौड़ जी को लिखित रूप से ज्ञापित किया। राज्य मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि इस विषय को मैं माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय नगर विकास मंत्री जी के समक्ष रखूंगा जिससे जल्द ही इस समस्या का हल हो सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal