ओप्पो इंडिया ने केसरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ किया गठबंधन

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसीl ओप्पो इंडिया ने वंचित वर्ग के बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने में मदद करने के लिए केसरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ गठबंधन किया है। यह प्रयास इस बोध के साथ शुरू हुआ कि कोसरा क्षेत्र में वंचित वर्ग के बच्चों को अपनी वित्तीय असमर्थता के कारण अपने गाँव में अध्ययन के आधुनिक उपकरण और डिजिटल शिक्षा का ढांचा उपलब्ध नहीं हो पाता। इस कार्यक्रम के साथ, ओप्पो का उद्देश्य समाज के विशेष वर्गों को उपलब्ध सीखने के अवसरों की असमानता को दूर करना है। बच्चों को टेक्नॉलॉजी की उपलब्धता प्रदान करके ओप्पो भारत की अगली पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

इस सहयोग के बारे में श्री विवेक वशिष्ठ, वाईस प्रेसिडेंट, पब्लिक अफेयर्स, ओप्पो इंडिया ने कहा, ‘‘युवा केंद्रित और सामाजिक रूप से जिम्मेदार ब्रांड के रूप में ओप्पो सदैव शिक्षा के द्वारा बच्चों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। बच्चे हमारे देश्ज्ञ की सबसे बड़ी संपदा हैं, और हमें ग्रामीण इलाकों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त करने में बच्चों को होने वाली परेशानी का अहसास है। अध्ययन के अवसरों की एक समान उपलब्धता में हमारे विश्वास ने हमें केसरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ गठबंधन करने के लिए प्रेरित किया। यह संगठन समाज के वंचित वर्गों का उत्थान करने के लिए काम कर रहा है। इस कार्यक्रम द्वारा हमारा उद्देश्य राउंडटेबल अभिनव विद्यालय को अपना इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने में मदद करना है, ताकि सभी को शिक्षा के समग्र अवसर मिल सकें।

प्रोफेसर अजीत त्रिपाठी, मैनेजिंग ट्रस्टी, केसरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ने कहा, ‘‘केसरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट में हमारा उद्देश्य आर्थिक रूप से वंचित ग्रामीण समुदायों के बच्चों को अच्छी गुणवत्ता की आधुनिक शिक्षा प्रदान करना है। ओप्पो मोबाईल्स इंडिया द्वारा सीएसआर अभियान के तहत हमारा सहयोग करने के लिए मैं उनका आभारी हूँ। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी वंचित बच्चों को शिक्षा की उपलब्धता बढ़ाएगी और टेक्नॉलॉजी प्राप्त होने से वो प्रतिस्पर्धी दुनिया में आगे बढ़ने में समर्थ बनेंगे।’’
इस कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ. रजनी कांत सहित अन्य लोग मौजूद रहे l

Translate »