
अनपरा, सोनभद्र। आज दिनांक 23 अगस्त 2022 को युवा समाजसेवी सत्यांश शेखर मिश्रा ने वारियर्स क्रिकेट क्लब रेनूसागर के खिलाड़ियों को दिया क्रिकेट किट, इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए सत्यांश शेखर मिश्रा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ जीवन में खेल का भी बहुत महत्व होता है अनपरा परिक्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन उचित संसाधन के अभाव में प्रतिभा निखर नहीं पाती है हमारी कोशिश है कि युवा जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहेंगे हम यथासंभव उसकी मदद करेंगे, इस अवसर पर वारियर्स क्रिकेट टीम के कप्तान धीरेंद्र राव, उपकप्तान दीपांश श्रीवास्तव, राधे पांडे, राहुल जयसवाल, दीपक लाल प्रजापति सुधाकर मिश्रा,अमन मिश्रा, जितेंद्र, अमन, प्रतीक सिंह,अजीत सिंह, शुभम चौबे, गौरव त्रिपाठी, आदित्य सिंह, दीपक गुप्ता, मनोज साहनी एवं कई अन्य युवा मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal