पुलिस अभिरक्षा में बंदी जिला चिकित्सालय से हुआ फरार।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। जिला कारागार गुरमा से मंगलवार को टीबी का मरीज बंदी लल्लू केवट पुत्र रामविचार निवासी कोटा नवटोलिया थाना चोपन मंगलवार 11 बजे पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया था। इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय से पुलिस अभिरक्षा से ही फरार हो गया। जिसकी जानकारी पुलिस महकमा को होते ही अफरा तफरी मच गया। उक्त सम्बन्ध में जिला कारागार सौरभ श्रीवास्तव अधीक्षक ने बताया कि बंदी लल्लू केवट 45

वर्ष पुत्र रामविचार केवट धारा 302 का अभियुक्त के तहत जिला कारागार में निरुद्ध किया गया था पिछले वर्ष 2021 माह सितम्बर से टीबी का मरीज था जिसका इलाज चल रहा था।जो एक दिन पूर्व बंदी को बलगम के साथ मुंह से ब्लड आ गया था जिला कारागार के डाक्टर ने मामला गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था। जो मंगलवार 11 बजे बंदी पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया था जहाँ जिला चिकित्सालय से लल्लू केवट पुलिस अभिरक्षा में इलाज के दौरान फरार हो गया। जिसकी सुचना जिला कारागार को पुलिस के द्वारा दो बजे के लगभग मिली । जिसकी जानकारी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

Translate »