एस.के सैनिटरी एंड हार्डवेयर और प्रयाग कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में पलंबरों को किया गया प्रशिक्षित व प्रोत्साहित!

धंधरौल बांध पर पलंबर मीट का हुआ आयोजन

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। विकास के इस आपाधापी दौर में हर एक आदमी को रोटी, कपड़ा और मकान की निहायत जरूरत होती है। कहने में यह तनिक भी संकोच नही की महंगाई के इस विषम परिस्थिति में जो परिवार उपरोक्त तीनों मूलभूत समस्याओं का समाधान कर लेता है उसे एक सफल व्यक्तित्व की संज्ञा से नवाजा जाता है। सामाजिक जीवन जी रहे जनजीवन के सामने सर ढकने के लिए एक छत की आवश्यकता सदैव उसे झकझोरती रहती है और उसी कारण वह आज के इस विषम परिस्थिति में भी इसे अपनी परम आवश्यकता समझ मकान बनाने की ओर उद्यत होता है। वही जब वह मकान बनाता है तो चाहता है कि उसमें उत्कृष्ट गुणवत्ता की सेनेटरी एवं अन्य सामान लगाया जाए।
इस संदर्भ में मंगलवार को कई भवन निर्माताओं ने हमारे विशेष संवाददाता को बताया है कि इस समय मार्केट में सेनेटरी की कई निर्माता कंपनियां अपने उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए सेनेटरी मीट एवं सेमिनार आयोजित करने का कार्य कर रही हैं किंतु प्रयाग कंपनी की बढ़ती लोकप्रियता से लोग उसकी ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं।

बीते दिनों सोनभद्र के पर्यटन स्थल धंधरौल बांध के आगोश में प्रयाग कंपनी एवं एस.के सैनिटरी एंड हार्डवेयर उरमौरा, सोनभद्र के संयुक्त तत्वाधान में एक पलंबर मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां प्रयाग कंपनी के एरिया मैनेजर राजन श्रीवास्तव बतौर मुख्य अतिथि व परामर्शदाता उपस्थित रहे, वही एस.के सैनिटरी एंड हार्डवेयर के प्रबंधक संजीव कुमार श्रीवास्तव और लगभग तीन दर्जन पलंबरों ने प्रतिभाग कर उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने और लोकप्रिय होते जा रहे प्रयाग कंपनी के सेनेटरीज को बढ़ावा देने के गुर सीखे। आयोजको की ओर से सेमिनार के बाद उपस्थित पलंबरों को मधुर भोज के साथ उपहार में कलाई घड़ी भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

Translate »