गुरमा-सोनभद्र। सोनभद्र के अति पिछड़े चोपन ब्लाक के करगरा गांव की रहने वाली अलका केशरी “आरिया” अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑनलाइन कार्यक्रम में होंगी शामिल बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति की 21 अगस्त से 2 सितंबर तक अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित की जा रही है।कार्यक्रम में भारत सहित नेपाल ,कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, अमेरिका ,न्यूजीलैंड, सिंगापुर, दुबई, मारीशस ,सऊदी अरब ,मस्कट ओमान,सहित विश्व के 35 देशों से हिंदी भाषा के साहित्यकार सम्मिलित होंगे जिसमें सोनभद्र उत्तर प्रदेश की सोनभद्र के करगरा गांव निवासीनी श्री मती अलका केशरी आरिया भी हिस्सा लेंगी। यह कार्यक्रम 300 घंटे तक अनवरत चलेगा। इस अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का सीधा प्रसारण

बुलंदी के यूट्यूब चैनल के साथ-साथ हिंदी टाइम्स मीडिया कनाडा द्वारा अमेरिका न्यूजीलैंड एवं ऑस्ट्रेलिया के स्थानीय चैनलों पर लाइव प्रसारण किया जाएगा यह कवि सम्मेलन इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा संस्था द्वारा अलका केशरी आरिया को इसके लिए लिखित निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है। इस कार्यक्रम में जुड़ कर अलका केशरी सोनभद्र का नाम वैश्विक स्तर पर रोशन करेंगी।कार्यक्रम में शामिल होने पर क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal