वोटर आईडी से आधार कार्ड को लिंक कराने को लगा कैंप


सत्यदेव पांडेय

चोपन-सोनभद्र। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगर के सभी बूथों पर रविवार को कैम्प लगाया गया। जहां पर बीएलओ बैठे। इस दौरान बीएलओ ने सभी मतदाताओं के आधार कार्डों को एकत्र कर वोटर आईडी से लिंक किया। रविवार को नगर के सभी बूथों पर आधार कार्ड एकत्रीकरण करने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमे बीएलओ के द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से पहचान पत्र को

आधार से लिंक किया गया। मतदाताओं का अब पहचान पत्र आधार से लिंक किया जाएगा। इसको लेकर बूथ स्तर पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ताकि मतदाताओं को आसानी से पहचान सुनिश्चित किया जा सके। इस बाबत उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचकों से आधार संग्रहण करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके आलोक में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचकों से आधार डाटा के संग्रहण का प्रमुख उद्देश्य निर्वाचक सूची में पंजीकृत निर्वाचकों की पहचान को सुनिश्चित करना एवं प्रमाणीकरण करना है। इसमें निर्वाचक द्वारा अपना आधार से संबंधित जानकारी स्वैच्छिक रूप से उपलब्ध करायी जायेगी। इस मौके पर बीएलओ गीता,उषा देवी,तारा देवी,अंजली देवी,सरिता देवी,प्रतिमा देवी,आशा देवी,विन्ध्वासिनी देवी,मधु,विशाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Translate »