गुरमा-सोनभद्र। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन मुनगा टोला में 16 केवी लगा ट्रांसफार्मर एक माह पूर्व जलने से जहां बस्ती के लोग अंधेरों में रहने के लिए विवश हो गये है। वहीं विधुत विभाग के व्दारा आज तक ट्रांसफार्मर न बदले जाने से बस्ती के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उक्त सम्बन्ध में विधुत उपभोक्ताओं ने बताया कि रजवंती देवी घर के सामने

16 के वी,का लगा ट्रांसफार्मर एक माह से जल गया है।जब कि इसकी सूचना लिखित मौखिक रूप से सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के पश्चात भी आज तक कोई पहल नहीं की गई है। जिससे बस्ती के लोग अंधेरों में रहने के लिए विवश हो गये। उक्त सम्बन्ध में सेल फोन से लाईनमैन और जेई से जानकारी चाही तो लाईनमैन की मोबाइल बंद और जेई के मोबाइल पर घंटी जाने के बावजूद भी कोई नहीं रिसीव किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal