ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज /सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र विंढमगंज में बीती रात आदर्श नगर विंढमगंज के लोगो ने राजस्थान के इंदर कुमार के ऊपर आरोपी अध्यापक के द्वारा किए गए अत्याचार के विरोध में कैंडल मार्च निकाला
मामला यह है कि राजस्थान के जालौर के एक दलित छात्र को एक राजपूत शिक्षक के द्वारा उसके घड़े को छूने पर मासूम बच्चे को बेरहमी से पीटा तथा इलाज के दौरान मासूम बच्चे की मौत हो गई इसको लेकर लोगों में काफी रोष व्याप्त है और विंढमगंज क्षेत्र के लोगों के द्वारा आज इंदर कुमार मेघवाल के लिए शोक में कैंडल मार्च निकाला आदर्श नगर से शिव मंदिर चौराहा तक कैंडल मार्च निकालते हुए नारेबाजी की अध्यापक को फांसी दो फांसी दो ,इंदल मेघवाल को इंसाफ दो इंसाफ दो, भारत माता की जय ,के नारों के साथ सभा को संबोधित करते हुए राजेश रावत एवम ब्रिज किशोर सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता के 75 वां वार्षिक महोत्सव हम सब मना रहे हैं उसी बीच एक दलित छात्र को मटके की पानी पीने को लेकर एक अध्यापक द्वारा पीट कर मार दिया जाता है इससे जाहिर होता है कि हम आजादी के स्वतंत्रता जरूर मना रहे हैं पर मानसिक रूप से हम स्वतंत्र नहीं हुए हैं और अन्याय, भेदभाव, दुराचार और छुआछूत होना हम सबके लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। इंदर मेघवाल के साथ इंसाफ होगा! जब शिक्षक को फांसी होगी उसके बाद कैंडल मार्च समापन कर लोगों ने इंदर कुमार मेघवाल की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा मौके पर , ओम प्रकाश रावत, सुरेंद्र रावत, रितिक, अजय पासवन,आशीष, रघुनाथ भारती , गोपाल राम, अभिषेक चंद्र वंशी, कन्हैया कुमार, विकास, सौरभ कुमार,लकी,टुनटुन, बब्लू, पंकज रावत, आदि लोग मौजूद रहे!