डाला,सोनभद्र(जगदीश,गिरीश)-स्थानीय नगर क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तीन दिवसीय अखिल भारतीय जनजाति कार्यशाला चुनार में शामिल होने जा रहे पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन गणेश राम भगत का पुर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन व मंडल महामंत्री संदीप सिंह मोनू के नेतृत्व में माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया व भारत माता की जय के नारे लगाए गए।गुरुवार को छत्तीसगढ़ से अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच कार्यशाला चुनार में शामिल होने जा रहे छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व अखिल भारतीय जनजाति के संयोजक गणेश राम भगत का काफिला डाला बाजार में पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोककर गर्म जोशी से माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री भगत ने कहा कि अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच कार्यशाला में देश के कोने-कोने से जनजाति सुरक्षा मंच के प्रतिनिधियों का समागम होगा जहां जनजाति विषयों पर आधारित वार्ता होगी। धर्मांतरित जो लोग हैं उनका आरक्षण समाप्त होना चाहिए मूल धर्म व पूजा पद्धति को छोड़ने वाले जनजाति नहीं हो सकते।इनका आरक्षण समाप्त होते ही गिरीवासी, बनवासी, जनजाति, अगड़े, पिछड़े जो लोग हैं उनको आने वाले दिनों में इसका अवश्य लाभ मिलेगा। धर्म परिवर्तन करने वालों को मुख्यधारा में वापस लाने के लिए वार्ता की जाएगी जो वापस मुख्यधारा में नहीं आएगा उन्हें दोहरा लाभ न मिलने पाए इसके लिए सूचियों से नाम हटाने की योजना बनाई जाएगी।प्रयास यह रहेगा की जिन्होंने धर्म परिवर्तन किया है वह घर वापसी कर के मुख्य धारा में शामिल हो जाएं।इस दौरान रामविचार नेताम, वनवासी कल्याण आश्रम के जिला संगठन मंत्री शिव प्रसाद,जिला उपाध्यक्ष देवनारायण खरवार, संतोष अग्रहरी, राजू शुक्ला,सदन साहू,रिशु जायसवाल, विशाल कुमार, अवनीश पांडेय,रजत कुमार, आलोक कुमार,राजेश पटेल, सारदा अग्रहरी आदि मौजूद रहे।