जिलाधिकारी ने इको पॉइंट का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिऐ दिशा निर्देश

सर्वेश श्रीवास्तव

सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जनपद के पर्यटन स्थल सोन इंको प्वाइंट का गुरुवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सोन इको प्वाइंट पर टूरिज्म प्वाइंट को विकसित कराने के मद्देनजर स्थल का चारों तरफ घूमकर स्थिति का जायजा लिया। डीएम द्वारा सोन इको प्वाइंट पर सुरक्षा के मद्देनजर घेराबन्दी करने व चारों तरफ रेलिंग लगाने, पर्यटन के दृष्टिगत स्थल को विकसित करने, हैण्डीक्राप शाॅप खोलने, स्थानीय नागरिकों द्वारा बनाये गये सामग्री को बढ़ावा देने और पर्यटकों आदि के बेहतर खान-पान की सुविधा

उपलब्ध कराने की कार्य योजना बनाने पर विचार-विमर्श किया गया और सम्बन्धितों को आवश्यक प्रबन्धन करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिया गया। उन्होंने पर्यटकों के घूमने के मद्देनजर लोढ़ी में स्थापित राजकीय पालिटेक्निक कालेज, राजकीय औद्योगिक शिक्षण संस्थान आदि स्थलों का भी जायजा लिया। उनके साथ संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Translate »