
शक्तिनगर/सोनभद्र 2 दर्जन गलत तरीके से खड़े टेलर को शक्तिनगर पुलिस ने किया चालान। क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल के निर्देशन मे अंबेडकरनगर,दुद्धीचुआ के पास मुख्य सड़क पर नियम विरुद्ध तरीके से खड़े किए गए 26 वाहनों का उन्होंने चालान किया। उन्होंने लोगों को कहा गलत तरीके से वाहन खड़े करने वाले चालकों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने के साथ ब्लैक लिस्ट का कारवाइ किया जायेगा। ट्रक मालिकों को कहा से बिना लाइसेंस वाले ड्राइवर नाबालिग ड्राइवर से वाहन न चलवाये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal