शिवम संकल्प इंटरमीडिएट कालेज में कृष्णाजन्माष्टमी पर मटकी फोड़ और झांकी का हुआ आयोजन

बीजपुर(सोनभद्र) गुरुवार को शिवम संकल्प इण्टरमीडिएट कॉलेज , बखरिहवां (अन्जानी) में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अंतर्गत दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया मटकी फोड़ प्रतियोगिता और राधा कृष्ण की झांकी प्रतियोगिता दोनों प्रतियोगिताओं में विद्यालय के चारों सदनों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
मटकी फोड़ प्रतियोगिता के प्रतिस्पर्धा में कलाम सदन के छात्रों द्वारा मात्र 9 सेकेण्ड में ही मटकी तोड़कर प्रथम स्थान,मालवीय सदन 16 सेकेण्ड में मटकी तोड़कर द्वितीय , सुभाष सदन 17 सेकेण्ड में मटकी तोड़कर तृतीय एवं 1 मिनट का समय लेकर विवेकानन्द सदन चतुर्थ स्थान पर रहा। जिसमे निर्णायक की भूमिका में अनिश शर्मा ,दिनेश कुमार ,सुरेंद्र दुबे ,अशर्फी लाल रहे।

राधा कृष्ण की झांकी प्रतियोगिता में 103 अंक प्राप्त करके कलाम सदन प्रथम , 102 अंक प्राप्त करके मालवीय सदन द्वितीय , 97 अंक प्राप्त करके सुभाष सदन तृतीय एवं 90 अंक पाकर विवेकानंद सदन चतुर्थ स्थान पर रहा । निर्णायक की भूमिका में विनोद शुक्ला, प्रहलाद राम तिवारी ,शोभा सिंह ,रीना चौहान, रवि कुमार एवं रजनी हलदर रही।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश पाण्डेय ने समस्त छात्र /छात्राओं को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए बधाई दिये , जन्माष्टमी की बधाई एवं अपना आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन के साथ साथ कृष्ण सुदामा के मैत्री जीवन पर प्रकाश डालकर सभी को जीवन में प्रेम सौहार्द के साथ रहने प्रेरणा एवं राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किये। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक – अध्यापिकाएं उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन सीसीए कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार यादव के द्वारा किया गया ।

Translate »