इंडियन बैंक शाखा विंढमगंज में ग्राहक गोष्ठी का आयोजन

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह स्थित इंडियन बैंक में ग्राहक गोष्ठी हुई।ग्राहक को संबोधित करते हुए सहायक शाखा प्रबंधक राज रतन अपना परिचय देते हुए ग्राहकों से भी परिचय लिया सर्वप्रथम उन्होंने कहा
की ग्राहक सीधा हमसे संपर्क करें बिचौलियों से नहीं मैं यहां जब से आया हूं तब से बहुत कुछ बदलाव किया हूं और आगे भी करूंगा आप सभी की शिकायतें को 3 महीने के अंदर दूर कर दूंगा बैंक व ग्राहक का संबंध तभी मधुर हो सकता है जब बैंक में ग्राहकों को बेहतर सुविधाओं के साथ-साथ उनके मान-सम्मान का ख्याल रखा जाए।

ग्राहकों की हर समस्या को जब बैंककर्मी काफी गंभीरता से लेते हुए उसका जल्द से जल्द निदान करने की दिशा में कार्रवाई करेंगे तो ग्राहकों का न सिर्फ बैंक के प्रति विश्वास बढ़ेगा, बल्कि उनका रिश्ता और ज्यादा प्रगाढ़ होगा। ग्राहकों से सुझाव भी मांगा कुछ लोगों ने शिकायत कीया की पासबुक प्रिंट नहीं होता है तो उन्होंने कहा जब से मैं आया हूं प्रिंट की कोई समस्या नहीं है, वही अजय कुमार ने पूछा छोटे व्यवसाई के लोन के बारे में, उन्होंने बताया सभी प्रकार के लोन उपलब्ध है बकायदा नियम व शर्तों के तहत उन्हें दस्तावेज जमा करना होगा और उन्होंने बताया कि यहां चार्टर्ड अकाउंट की कमी है इसलिए यहां पर प्रोजेक्ट बनाने में परेशानियां होती है सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा उनसे इन योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाने की अपील की। । इस मौके पर । बैंक कर्मी अभिजीत कुमार ,रामचंद्र ,रूपेश कुमार केसरी ,अनिल कुमार जयसवाल संजय कुमार ,डॉ रमेश चंद्र कुशवाहा ओम प्रकाश ,नंदकिशोर, वीरेंद्र कुमार
अजय गुप्ता, रोहित कुमार ,मनीष मद्धेशिया ,छत्रसाल जयसवाल ,रिशु कुमार ,राधेश्याम पासवान जीधनलाल, रूपेश प्रजापति ,श्यामलाल ,संजय कुमार ,राजेश तिवारी ,विनोद गुप्ता दीपक केसरी आदि लोग मौजूद रहे!

Translate »