संवाददाता–संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र
भारतवर्ष की स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर शासन की मंशा के अनुरुप चलाये जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार को जय ज्योति इण्टर कॉलेज चुर्क के छात्रों तथा अध्यापकगण व अन्य सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ तिरंगा रैली निकाली गयी । इस दौरान आमजनमानस द्वारा भी तिरंगा रैली में हिस्सा लिया गया यह तिरंगा यात्रा जय ज्योति इंटर कॉलेज से चलकर समस्त चूर्क कॉलोनी होते हुए पुलिस लाइन रोड होते हुए पुनः जय ज्योति इंटर कॉलेज पर आकर समाप्त हो गई इस दौरान उपस्थित लोगों से वार्ता कर बताया गया कि हर घर तिरंगा
अभियान राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव की ही एक कड़ी है । इस अभियान के माध्यम से आमजन के दिलों में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करना व देश के लिए प्रेम जागरूक करने के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को और बढ़ाना है जिससे देश का हर देशवासी अपने देश की रक्षा के लिए हमेशा आगे खड़ा रहकर प्रतिभाग कर सके । इस दौरान देशभक्ति गीतों तथा धुनें बजाई इस मौके पर चुर्क पुलिस तथा जय ज्योति इंटरमीडिएट कॉलेज चुर्क के सभी अध्यापक अध्यापिका एवं छात्र छात्राएं मौजूद रही