सत्यदेव पांडेय
चोपन-सोनभद्र। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चोपन नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 में खेलकूद एवं दंगल का आयोजन किया गया जिसमें नगर सहित आसपास के लोगों ने प्रतिभाग किया वहीं विजेताओं का आयोजन समिति द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया| आयोजन को सफल बनाने में विजय बहादुर सिंह, मोती मौर्य ,बलवंत कुशवाहा, बाबा चौबे , रामाश्रय जायसवाल आदि का विषेश योगदान रहा आयोजन में सर्वप्रथम लंबी दौड़ की प्रतियोगिता शुरू की गई जिसमें प्रथम स्थान मोहम्मद कैफ द्वितीय स्थान गोपाल यादव और तृतीय
स्थान पर विकास कुमार यादव रहे। इस आयोजन के बाद लंबी कूद की प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रथम स्थान गोपाल यादव द्वितीय स्थान संदीप यादव और तृतीय स्थान पर मनोज कुमार रहे लंबी कूद प्रतियोगिता के बाद कबड्डी की प्रतियोगिता कराई गई इसमें नगर की तमाम टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और काफी रोमांचक मुकाबले हुए। फाइनल में मौर्या बस्ती ने चोपन मार्केट की टीम को परास्त कर ट्रॉफी पर कब्जा किया और चोपन मार्केट की टीम उपविजेता रही जिसमें निर्णायक और रेफरी की भूमिका मुख्य रूप से विनीत पांडे नफीस कुरेशी नीरज सोनी रोशन रावत प्रमुख रहे और कमेंटेटर की भूमिका मुख्य रूप से विकास कुमार अपनी भूमिका को बखूबी निभाया। कबड्डी प्रतियोगिता के बाद दंगल की प्रतियोगिता प्रारंभ की गई जिसमें आसपास के जनपदों से से आए हुए नामी पहलवानों ने अपनी कला और हुनर का जोरदार प्रदर्शन किया जिसके बाद विजई पहलवानों को पुरस्कृत किया गया| इस मौके पर समाजसेवी प्रदीप अग्रवाल, संजय जैन, वरिष्ठ पत्रकार सुनील तिवारी, मनोज चौबे, राहुल शर्मा, प्रमोद कुमार, अनूज जायसवाल, सद्दाम कुरैशी सहित भारी संख्या में लोग बाग मौजूद रहे| कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति के सतीश यादव पूर्व डिग्री कालेज अध्यक्ष ओबरा ने सफल आयोजन के लिए आये हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया|