आदर्श महाविद्यालय में 76 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया


सत्यदेव पांडेय


चोपन-सोनभद्र। आदर्श महाविद्यालय में 76 वा स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया सर्वप्रथम आदर्श महाविद्यालय के प्रबंधक रिजवान अहमद ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी । तदुपरांत छात्र /छात्राओं ने राष्ट्रगान एवं सुभाष चंद्र बोस अमर रहे आदि नारों से वातावरण गुंजायमान हुआ वहीं मुख्य अतिथि वकील अहमद ने दीप प्रज्वलित कर आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों का उद्घाटन किया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्रबंधक रिजवान अहमद ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए तथा आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए देशवासियों सहित सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की प्रेरणा दी l


स्वागत गान के दौरान “झूम झूम हर कली बार-बार कह चली आप जो पधारे तो महक उठी हर गली ” के माध्यम से जहां मुख्य अतिथि सहित सभी का अभिनंदन किया गया। वही हिंदी और अंग्रेजी भाषण के माध्यम से काजल और माधुरी ने मां भारती के अमर सपूतों को याद करते हुए देश की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला l सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान समूह नृत्य के माध्यम से जहां छात्रों ने मातृभूमि की वंदना करते हुए उसकी विशेषता का बखान किया वही देश भक्ति से जुड़े समूह गीत ने ” बहे खून मेरा चमन के लिए तथा हम सब भारतीय हैं “के माध्यम से कर्तव्य बोध कराया। साथ ही साथ वीर पुरुषों की याद दिलाते हुए सभी को कर्तव्य बोध भी कराया l इस मौके पर इमरान अहमद, महाविद्यालय के मुराद अहमद, मनुजेन्द्र पाण्डेय, सद्दाम कुरैशी, विमलेश ,बिन्दु , श्रीराम पटेल,नशीमा बानो,इत्यादि अध्यापक अध्यापिकाएं , छात्र छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।

Translate »