टोल फ्री पर शिकायत के बाद भी नही बदला गया ट्रान्सफार्मर, धरना की चेतावनी

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) न्याय पंचायत जरहा के ग्रामसभा महुली टोला लखार में पिछले कई महीने से जला ट्रांसफर टोल फ्री नंबर पर शिकायत के बाद भी बदलने की जहमत बिभाग नही उठा पाया जिसके कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है। गांव के रहवासी संजीव प्रजापति ,उमेश प्रजापति ने बताया कि हमलोगों ने बिभाग के टोल फ्री नम्बर 1912 पर शिकायत दर्ज कराया जिसका नम्बर 3007200236 हैं फिर भी महीनों बीत जाने के बाद भी ट्रान्सफार्मर नही बदला गया। संजू ,उमाशंकर, प्रेमलाल, रामानुजन, अंजनी ,सुंदर ,नान्हू,रामकिशुन ने बताया कि टोले के 200 लोगों की आबादी वाले गावँ में लगभग 50 घरों में बिजली कनेक्शन हैं और हमलोग अंधेरे महीनों से जीवन गुजार रहे है इसका असर बच्चों की पढ़ाई,बरसात में जहरीले जीव जंतुओं के काटने का भय बराबर बना रहता हैं। आरोप है कि बिजली विभाग के जेई महेश कुमार से शिकायत के बावजूद न कर्मचारी सुन रहे हैं और नहीं टोल फ्री नंबर वाले ग्रामीणों ने चेताया है कि अगर सप्ताह भर के अंदर ट्रान्सफार्मर नही बदला गया तो गाँव के लोग नधिरा उप केंद्र पर धरना और प्रदर्शन के लिए बाध्य होगें जिसकी जिम्मेदारी बिजली बिभाग की होगी।

Translate »