स्वतंत्रता दिवस पर एसपी ने किया ध्वजारोहण, प्रशस्ति-पत्र सहित विभिन्न पुरस्कारों से किया पुरस्कृत

(सोनभद्र) सर्वेश श्रीवास्तव। आजादी के अमृत महोत्सव 76वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन चुर्क, जनपद सोनभद्र में ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान की धुन के साथ स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ एवं 76वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतवर्ष की आजादी के स्वर्णिम पल को याद किया गया। उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को शपथ

दिलाई गयी इसके उपरान्त एसपी ने कहा कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है जिसके कन्धों पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं। हम सबको चुनौतीपूर्ण दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाना होता है। वर्तमान समय कानून व्यवस्था को बनाए रखने सहित अन्य चुनौतियों का सामना जिस तन्मयता व निष्ठा से आप सबने मिल कर किया और कर रहे हैं उसकी प्रंशसा हर तरफ हो रही है। हमें अपने आपको हमेशा ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है। कभी भी अपने आपको हतोत्साहित नहीं करना चाहिए। कल और आज कुछ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र सहित विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया उन सभी को बधाई परन्तु ऐसा नहीं है कि जो पुरस्कृत नहीं किये जा सके वो

अच्छा काम नहीं कर रहे हैं, हम सब मिलकर एक टीम भावना से कार्य कर रहे हैं और उसका परिणाम भी सबके सामने स्पष्ट रूप से दिख रहा है। गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदत्त उ0नि0 स0पु0 भूपेन्द्र सिंह को सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस पदक, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उ0नि0ना0पु0 बालेन्द्र कुमार को उत्कृष्ट सेवा पदक एवं पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रदत्त मु0आ0ना0पु0 उमाशंकर सिंह व मु0आ0ना0पु0 रामऔतार सिंह राठौर को सराहनीय सेवा

सम्मान चिन्ह एवं हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र को पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा ससम्मान प्रदान किया गया और कहा कि प्रत्येक पुलिस अधिकारी पूरे पुलिस बल का प्रतिनिधित्व करता है उसके द्वारा किया गया किसी भी प्रकार का सराहनीय कार्य व व्यवहार उसके व्यक्तिगत मान सम्मान को बढाता ही है साथ में पुलिस बल के गौरव को भी बढ़ाता है। उन्होंने कहां कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि उस जगह हमें सेवा करनें का दायित्व मिला है जो धरती वीर शहीद जवानों की गाथाओं से भरी पड़ी है। आज सभी शपथ लें कि अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से करेंगे। इस दौरान उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को मिष्ठान वितरित किया गया एसपी द्वारा पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्यों के साथ ही समस्त जनपद व देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं व बधाई भी दी गयी। इस शुभ अवसर पर जनपद के प्रत्येक थानों, चौकियों व कार्यालयों पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस के पर्व को मनाया गया तथा एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी गई।

Translate »