जगदीश/ गिरीश तिवारी
डाला (सोनभद्र)। क्षेत्र के सरकारी गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों समेत पुलिस चौकी, बैंकों व राजनैतिक कार्यालयों पर सोमवार को आजादी का 75वां वर्षगांठ झंडारोहण कर धूमधाम से मनाया गया। आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान व 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड व ब्लाक प्रमुख लीला सिंह गोंड़ ने संयुक्त रूप से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बाड़ी स्थित अमृत सरोवर तालाब के पास ध्वजारोहण कर पौधारोपण किया। इसके बाद एक साथ मिलकर सबने
राष्ट्रगान गाया। राज्यमंत्री गोंड ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को देश को स्वाधीनता प्राप्त हुई थी आज देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा हैं जिसके तहत हर घर तिरंगा फहराया जा रहा हैं। इस दौरान भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन,
दिलीप साहनी, बबलू निषाद, सुमेश, टाटा चौधरी आदि मौजूद रहे। वही डाला नगर में स्थित बनवासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रबंधक श्रीनिवास दुबे, चौकी परिसर में प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी, सरस्वती विद्या मंदिर में प्रबंधक मनोज तिवारी,सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार यादव, के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया।शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।