शान से फहराया तिरंगा, शहीदों को किया नमन

– स्कूलों ,कार्यालयों में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम, गाया राष्ट्रगान –

सर्वेश श्रीवास्तव/ज्ञानदास कन्नौजिया

शाहगंज (सोनभद्र)। क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, कार्यालयों, चौकी, थाने ,बैंकों आदि में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम के साथ मनाई गई। प्रभातफेरी, ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया, तत्पश्चात विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। वक्ताओं

ने देश को आजाद कराने वाले अमर सपूतों को नमन करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डाला और सभी से देश को अक्षुण्ण बनाए रखने को कहा। इस क्रम में राजकीय बालिका इण्टर कालेज डोहरी प्रधानाचार्या आरती सिंह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऊसरी मे ग्राम प्रधान प्रफुल्ल पांडेय व ढुटेर में ग्राम प्रधान

सुरसती देवी द्वारा झंडोत्तोलन करने के बाद छात्र- छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को आकर्षित कर दिया। सामाजिक ,राष्ट्रीय, धार्मिक और मौसमी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति से सरस्वती मंदिर का

प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस मौके पर प्रधानाध्यापक यतिनन्दनलाल, सहायक अध्यापक राजकुमार, अनुदेशक नीलू सोनकर, पूर्व ग्राम प्रधान गुलाब सिंह चौहान ,रामजीत मौर्य, एसएमसी अध्यक्ष विनोद कुमार मौर्य, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानदास कनौजिया, रामनाथ चौहान, हृदय नारायण दुबे, रामसूरत पटेल, राकेश कुमार कनौजिया, महेंद्र चौहान, राम सकल पटेल ,लाल बहादुर ,बबुन्दर मौर्य, रमाशंकर पटेल ,अनिल चौहान सहित

तमाम छात्र-छात्राएं , अभिभावक व सम्मानित नागरिकगण आदि मौजूद रहे। इसी तरह सहारा इंडिया फ्रेंचाइजी कार्यालय में मैनेजर कृष्णानंद मिश्र ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर अभिषेक कनौजिया आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार स्टार कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर में निदेशक फिरोज अहमद ने ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के बाद स्वतंत्रता दिवस पर रोशनी डाली गई। इसके बाद वृक्षारोपण भी किया गया। यहां रेहान अली, महबूब खान ,तोहिद खान ,ताजुक अली, प्रिंस ,सचिन, विजय मौर्य,श्याम, सुमन ,श्वेता, अपेक्षा, सावित्री ,धनंजय ,महेंद्र, निशांत, रितेश कनौजिया, राम प्रसाद आदि मौजूद रहे। इसके अलावा , एसबीएस खजुरी, गुरुकुल एकेडमी ओडहथा, चौधरी गोविंद सिंह महाविद्यालय, मां शिव देवी पीजी कॉलेज, जेबीएस इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों में भी ध्वजारोहण के पश्चात प्रभातफेरी व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Translate »