कवि सम्मेलन में राष्ट्रभक्ति काव्य रचनाओं की जमकर बही बयार

सोनभद्र थाना अनपरा परिक्षेत्र में रात्रि में आडिटोरीयम में शनिवार को आयोजित कवि सम्मेलन में ऊर्जांचल जन कल्याण समिति के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार की शाम अनपरा परियोजना प्रेक्षागृह में आयोजित कवि सम्मेलन में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत काव्य रचनाओं की जमकर बयार बही।

ऊर्जांचल जनकल्याण समिति के बनैर तले आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का उदघाटन मुख्य अतिथि संजीव गोंड समाज कल्याण राज्यमंत्री कार्यक्रम की अध्यक्षता आर सी श्रीवास्तव मुख्य महाप्रबंधक अनपरा तापीय परियोजना, प्रदीप सिंह चंदेल क्षेत्राधिकारी पिपरी ,समिति के महासचिव केसी जैन और अध्यक्ष आरडी सिंह ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कविसम्मेलन का संचालन कर रही डॉक्टर रचना तिवारी वरिष्ठ कवियत्री ने किया कोटा से आये सैनिक कवि नरेश निर्भीक,मेरठ के गीत कार सत्यपाल सत्यम ने जहां अपनी रचनाओं के माध्यम से 75 वीं वर्षगांठ पर स्वतन्त्रा आंदोलन के हजारों गुमनाम सेनानियों का नमन किया वहीं वााराणसी से आये डा अनिल चौबे ने बीच बीच में हास्य का तड़का लगाया। मुख्य अतिथि ने अमृतमहोत्सव और तिरंगा यात्राओं को वर्तमान समय में राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का माध्यम बताया। इस मौके पर ऊर्जांचल जनकल्याण समिति की पूरी टीम बारिश के बावजूद खचाखच भरे प्रेक्षागृह की व्यवस्था सुनिश्चित करने में सफल दिखी। अनपरा तापीय परियेाजना के तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे।

Translate »