सत्यदेव पांडेय
चोपन/सोनभद्र। आजादी के 75 वे वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को गुरुद्वारा और रेल कर्मचारी इण्टर कालेज के छात्र/ छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाली एवं मानव श्रृंखला का निर्माण किया। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने हेतु सभी विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। वही रेल कर्मचारी इण्टर कालेज के बच्चों द्वारा देश भक्ति से सम्बंधित झांकी लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना प्रकट कर रही थी। विद्यालय के

प्रधानाध्यापकों ने आजादी के आंदोलन पर प्रकाश डालकर एवं छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों को आत्मसात कर उनके सपनों को पूरा करने का यथासंभव प्रयास करने का आह्वान किया। इस मौके पर

गुरूद्वारा इण्टर कॉलेज के प्रबंधक सतनाम सिंह, प्रधानाचार्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह,कय्युम अहमद,सईयदा सिद्दीकी,राजा राम मिश्रा, प्रियंका मिश्रा, सुनीता बोहरा वहीं रेल कर्मचारी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार सिंह, सन्तोष तिवारी, सुधीर श्रीवास्तव,जय मोहन मिश्रा,दया शंकर मौर्य, प्रतिभा शुक्ला,संध्या दुबे,रेनू शर्मा इत्यादि अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal