आजादी के अमृत महोत्सव पर बच्चों ने निकाला तिरंगा मार्च

सोनभद्र (सर्वेश श्रीवास्तव)। एस०बी०एस० इण्टर नैशनल स्कूल, खजुरी के स्कूली बच्चों के द्वारा शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव पर सुबह तिरंगा मार्च निकाला गया। गौरतलब हो कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर सम्पूर्ण भारत में 13 से 15 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। शनिवार को सुबह तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया, तिरंगा मार्च में

एसबीएस इण्टर नैशनल स्कूल के विद्यार्थियों के साथ प्राथमिक विद्यालय खजुरी के विद्यार्थियों ने शाहगंज कस्बे तक प्रतिभाग किया गया। तिरंगा मार्च के दौरान हनुमान मंदिर तिराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर स्कूल के डायरेक्टर व अन्य लोगों के द्वारा माल्यार्पण किया गया। तिरंगा झंडा मार्च में स्कूल डायरेक्टर अर्चना सिंह एवं श्रेष्ठ प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष संजय पाल के साथ पुलिस जवानों ने भी

स्कूली बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर हाथों में तिरंगा झंडा लेकर प्रतिभाग किया गया। तिरंगा झंडा मार्च में इस दौरान प्रधानाध्यापिका सरोज मौर्य, अध्यापक राहुल, सैयद चाँद, आनन्द, उदय सिंह, शैलेश, अध्यापिका रमा, कविता, अर्पणा, नीलम, मनीरतम, प्रमिला, सुप्रिया, अनुराधा, प्रिया व जान्हवी के अलावा अभिभावक एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया।

Translate »