ब्लाक प्रमुख की लड़की का अमेजन में हुआ सलेक्शन

*राष्टीय प्रौधोगिकी संस्थान जमशेदपुर से कैम्पस सलेक्शन में हुआ चयन
कोन/सोनभद्र-क्षेत्र की प्रथम महिला ब्लाक प्रमुख कोन रूबी मिश्रा की लड़की मुस्कान मिश्रा का चयन अमेजन कम्पनी में 40 लाख की सालाना पैकेज पर हुआ बता दे कि मुस्कान मिश्रा ने हिंदी मीडियम की राजवंशी देवी इंटर कालेज से 12 वी तक कि पढ़ाई की उसके बाद NIT(राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेद पुर )में चयन हुआ उनका कोर्स चार साल का था लेकिन तीन साल पूर्व होने पर ही उनका चयन अमेजन कम्पनी बंगलौर में 40 लाख के सालाना पैकेज पर चयन होने से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है वही बता दे कि इनकी माता को कोन ब्लाक की प्रथम महिला ब्लाक प्रमुख बनने का मौका मिला वही इनके पिता शंशाक शेखर मिश्रा अपर सत्र न्यायाधीश के यहाँ राज्य सरकार की ओर से विशेष लोक अभियोजक के पद पर कार्यरत है

Translate »