अनपरा तापीय परियोजना परिसर में अमृत महोत्सव समारोह के शुभ अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक इं. आर सी श्रीवास्तव द्वारा वृक्षारोपण किया गया I

सोनभद्र।अनपरा तापीय परियोजना परिसर में अमृत महोत्सव समारोह के शुभ अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक इं. आर सी श्रीवास्तव द्वारा वृक्षारोपण किया गया I

इस समय पूरे देश में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव समारोह मनाया जा रहा है, इसी क्रम में अनपरा तापीय परियोजना में पूर्व मुख्य महाप्रबंधक इं. एच पी सिंह साहब एवं उनकी पत्नी श्रीमती किरण सिंह के सौजन्य से निर्मित पार्क जो शहीद उद्यान के नाम से जाना व पहचाना जाता है, पार्क में अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं. आर सी श्रीवास्तव ने वृक्षारोपण कर अनपरा तापीय परियोजना परिसर में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव समारोह देश को समर्पित किया I मुख्य महाप्रबंधक के साथ महाप्रबंधक प्रशासन इं. राधे मोहन, महाप्रबंधक ए टी पी एस इं. अजय कटियार, महाप्रबंधक बीटीपीएस इं. जेपी कटियार महाप्रबंधक डीटीपीएस इं. आर के अग्रवाल सिविल के डीजीएम इं. महेंद्र सिंह , इं. एसके हीरोदय, इं. आर पी मल्ल, एस सी हेड क्वार्टर इं. कर्मेंद्र सिंह, परियोजना हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. ए एन बरनवाल, सीआईएसफ के कमांडेंट श्री बऊवा झा, अधिशासी अभियंता इंजीनियर अनिल कुमार, अधिशासी अभियंता इं. डीके विकल, जूनियर इं. संगठन के पदाधिकारी उप महासचिव इं. अनूप वर्मा, अध्यक्ष इं. सचिन राज, उपाध्यक्ष इं, सत्यम यादव, पूर्व मीडिया प्रभारी इंजीनियर सुरेश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. आशुतोष द्विवेदी, प्रोडक्ट अभियंता इं. मनीष सिंह, स्पोर्ट्स पर्सन श्री मनोज कुमार सिंह, जे. ई. क्लब के अध्यक्ष इं. कुलदीप मौर्य एवं सदस्य इ. उमाकांत यादव, इं. अभय कुमार सिंह, इं. अशोक कुमार वर्मा, इं. दिलीप कुमार मौर्य, इं. सच्चिदानंद सिंह, इं. सतीश कुमार सिंह, इं. दीन दयाल सिंह इत्यादि लोगों ने शहीद पार्क में वृक्षारोपण कर अमृत महोत्सव समारोह को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान किया I

Translate »