हिंडालको महान ने “हर घर तिरंगा”को जन-मानस तक पहुचाने के लिये बैंड बाजे के साथ छात्र छात्राओं संग निकाली तिरंगा रैली

सिगरौली।हिंडालको महान ने “हर घर तिरंगा”को जन-मानस तक पहुचाने के लिये बैंड बाजे के साथ छात्र छात्राओं संग निकाली तिरंगा रैली
जैसे-जैसे देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने को हैं स्वतंत्रता दिवस नज़दीक आ रहा है,हिंडालको महान ने “हर घर तिरंगा” मुहिम का प्रचार व प्रसार प्रतिदिन नए मुक़ाम हांसिल कर रहा है । हिंडालको महान में शान ए तिरंगा के आन मान शान में कोई कमी न आये,इसके लिये कम्पनी प्रमुख सेन्थिलनाथ,मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी के नेतृत्व में सी.एस. आर.विभाग व कार्मिक कल्याण विभाग की टीम रोज़ नए-नए तौर तरीक़ों से इस मुहिम को कर्मियों व आम जनमानस तक पहुँचाने के सतत प्रयास कर रही हैं । परियोजना स्तर पर महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष सहित सभी कर्मी व स्कूली बच्चे इस मुहिम में पूरे जोश व उत्साह के साथ अपने अपने तरीके से शामिल हो रहे हैं,और हों भी क्यों न, आख़िर ये हमारी आज़ादी, गौरव और सम्मान का उत्सव है । हिंडालको महान के सी.एस.आर.टीम के सदस्य भी गांवो में जाकर तिरंगे के महत्व को बता रहे हैं और उन्हें अपने घरों में 13 से 15 अगस्त के बीच फहराने की अपील कर रहे हैं। हर घर तिरंगा अभियान के लिये हिंडालको महान परिसर में निवासरत कर्मियों को राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया जा रहा है,और साथ ही सेल्फ़ी स्थल भी तैयार किया जा रहा है जहाँ पर लोग तिरंगे के साथ फ़ोटो खिंचवा सके।वही
हिंडालको महान के विस्थापित कालोनी मझिगवां में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं व विद्यालय के आचार्य बंधुओं ने कदम ताल मिलाते हुये,बैण्ड बाजे के साथ हाँथों में तिरंगा लेकर सभी को तिरंगा लहराना है के नारों के उदघोष के साथ घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिये जागरूकता रैली का संचालन किया गया,वही तिरंगा जागरूकता यात्रा के सफल संचालन में हिंडालको महान के सी.एस.आर.टीम से अरविंद वैश्य,भोला बैश्य,जियालाल,खलालू,देवेश त्रिपाठी,संजीव वैश्य के साथ साथ विद्यालय के आचार्य बंधुओ ने विशेष भूमिका निभाई।

Translate »