सभी लोग घरों पर लगाये तिरंगा झंडा– रमेश यादव (प्रभारी निरीक्षक)
कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)। आजादी के अमृत महोत्सव मनाने के क्रम मे शुक्रवार को स्थानीय थाना परिसर से प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव के अगुवाई मे पूरे कोन मे तिरगा यात्रा निकाल हर घर तिरंगा लगाने का अपील किये इसके अलावा विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत पिपरखाड, रोरवा व खरौधी मे ग्राम प्रधान के नेतृत्व मे तिरंगा यात्रा निकाल पूरे गांवों मे भ्रमण करते हुये देशभक्ति नारा लगाते रहे। ग्राम प्रधान पिपरखाड संजय पासवान ने बताया कि गांव के सैकड़ों ग्रामीण के साथ तिरंगा यात्रा निकाल पूरे टोले मजरे का भ्रमण कर हर घर

तिरंगा लगाने का अपील किया। ग्राम पंचायत रोरवा मे बरवाही टोला से रैली का शुभारंभ प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव व ग्राम प्रधान पूनम देव ने हरी झंडी दिखाकर किया जो रोरवा होते कोन तक चला। वही ग्राम पंचायत खरौधी मे तिरंगा यात्रा का शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि कमलेश कुमार के नेतृत्व मे बोदार, घघिया का भ्रमण किया, इस दौरान पूरे कोन क्षेत्र मे भारत माता की जय, वंदेमातरम की नारा गुजता रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal