क्राइम ब्रांच एवं चोपन पुलिस ने लग्जरी वाहन से45 किग्रा गाँजा के साथ दो को किया गिरफ्तार

सर्वेश श्रीवास्तव/ संजय सिंह

सोनभद्र । ओडिशा से लग्जरी वाहन में लोड कर बलिया ले जाए जा रहे गांजा को क्राइम ब्रांच और चोपन पुलिस ने बुधवार को चोपन बैरियर के पास से बरामद किया। पुलिस ने एक लग्जरी गाड़ी से लगभग 45 किग्रा गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। मामले का खुलासा एसपी डॉ0 यशवीर सिंह ने आज पुलिस लाइन में प्रेस कान्फ़्रेंस कर किया।

पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने बताया कि “क्राइम ब्रांच और चोपन पुलिस को बुधवार की रात को मुखबिर से सूचना मिली कि गांजे की एक बड़ी खेप लेकर तस्कर ओडिशा से बलिया जा रहे है। सूचना पर चोपन पुलिस और एसओजी की टीम ने चोपन बैरियर के पास चेकिंग शुरू कर दी देर रात एक संदिग्ध लग्जरी वाहन XUV500 आती दिखाई दी। जिसे रुकवाकर उसमें दो लोग सवार थे दोनों से पूछताछ किया गया। एक ने गुड्डू गुप्ता पुत्र स्व0 शंभूनाथ गुप्ता उम्र 38वर्ष निवासी भरसर मिल्की खाना दुबहड जनपद बलिया तथा दूसरे ने गोपाल खरवार पुत्र छोटेलाल खरवार उम्र 37वर्ष निवासी बहादुरपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बलिया बताया दोनों को हिरासत में लेकर वाहन की तलाशी ली गयी तो तलाशी के दौरान वाहन की सीट के नीचे एक रैक बनाकर नट बोल्ट से कसकर छिपा कर रखा 45 किलो गांजा बरामद किया। तस्करी में संलिप्त वाहन समेत दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

  1. प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
  2. निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र ।
  3. निरीक्षक अमित सिंह, प्रभारी सर्विलांस, जनपद सोनभद्र मयटीम ।
  4. उ0नि0 नवनीत कुमार चौरसिया, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
  5. मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र प्रताप यादव, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
  6. मुख्य आऱक्षी शहंशाह, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
  7. आरक्षी पीयूष तिवारी, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
    8.महिला आरक्षी जोहरा बेगम, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
  8. हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, का0 सतीश सिंह, का0 रितेश सिंह पटेल एसओजी/स्वाट टीम जनपद सोनभद्र ।
Translate »