समाजसेवी रमेश सिंह के सौजन्य से एक हजार राखी व मिष्ठान समेत महिला बच्चों को छह साईकिल किया गया भेंट

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। रक्षाबंधन पर्व हर जगह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जहां बहनों ने भाइयों के कलाईयों में राखी बांध कर मनाया। वहीं जिला कारागार में बंदी महिलाओं ने भी अपने बंदी भाईयों को के कलाई में राखी बांध मिठाई खिलाकर हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया। उक्त सम्बन्ध में जिला कारागार सौरभ श्रीवास्तव अधीक्षक ने बताया कि जिला कारागार में बृहस्पतिवार रक्षाबंधन पर्व के शुभ अवसर पर

ओबरा निवासी समाजसेवी रमेश सिंह के सौजन्य से महिला के मासुम बच्चों के लिए छः साईकिल,एक हजार राखी, मिष्ठान उपलब्ध कराई गई। वहीं राखी पाकर जहां महिला बंदी भावुक हो गई वहीं साईकिल पा कर बच्चों के चेहरे खिल उठे। महिला बंदियों ने बंदी भाईयों को राखी बांध कर मुंह मिठा किया वहीं बंदी भाईयों ने उपहार के साथ बहनों को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने आगे बताया कि समाजसेवी रमेश सिंह समय समय पर जेल प्रशासन से मिलकर बंदियों को जरुरत पड़ने पर और सामाग्री मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से जगदम्बा दुबे जेलर,दीपक पाठक जेपी गुप्ता समेत समस्त स्टाप मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal