हिंडालको महान ने सरकार के अंकुर अभियान उड़ान को दिये पंख

हिंडालको महान ने सरकार के अंकुर अभियान उड़ान को दिये पंख

सिगरौली।आजादी की 75 वी वर्षगाँठ को पूरा देश अमृत महोत्सव के रूप में मनाने जा रहा है,इस महोत्सव को हरियाली महोत्सव के रूप में लोगो को आवाहन किया गया है जिसमे मध्यप्रदेश सरकार द्वारा यह अंकुर योजना के रूप में मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनता की भागीदारी सुनिश्चित किया गया है और जो लोग वृक्षारोपण अभियान में भाग लेना चाहते हैं,वे वायुदूत ऐप पर आसानी से अपना पंजीकरण करा सकते हैं ओर इस योजना के भागीदार बनकर सरकार के द्वारा दिए जाने वाले प्राणवायु अवॉर्ड को प्राप्त कर सकते हैं। सरकार की इस अंकुर योजना पंजीकरण के लिए, प्रतिभागियों को पौधा लगाते समय अपनी एक तस्वीर लेनी होगी ओर उसे एप पर अपलोड करनी होगी और 30 दिनों तक पौधे की देखभाल करने के बाद दूसरी तस्वीर अपलोड करनी होगी। सत्यापन के बाद, मुख्यमंत्री प्रत्येक जिले से चुने गए विजेताओं को प्राणवायु पुरस्कार प्रदान करेंगे।वही हिंडालको महान ने पौधारोपण कर “अंकुर अभियान” में अपनी सहभागिता निभाते हुये आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत हिंडालको महान ने अपने आद्योगिक परिसर में मध्य प्रदेश सरकार के पौधारोपण महाअभियान “अंकुर” के तहत पौधारोपण किया।हिंडालको महान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कम्पनी के महाप्रबंधकगण सहित अन्य कर्मियों ने परिसर में अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण किया।इस अभियान के माध्यम से कर्मियों सहित स्थानीय लोगों को कम से कम एक पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ग़ौरतलब है कि हिंडालको महान द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वृहद स्तर पर पौधारोपण करने का लक्ष्य है और इस अभियान के तहत हिंडालको महान द्वारा 30 हज़ार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है|जिसकी पहली कड़ी में जुलाई माह में 8 हज़ार पौधा रोपड़ का कार्य पूर्ण किया जा चुका है,अंकुर पर्व के मौके पर हिंडालको महान ने पहले दिन 1111पौधे लगाते हुये शासन के हरित भारत-स्वच्छ भारत लक्ष्य के उड़ान को पूरा करने के लिये पंख देने का काम किया है।पौधा रोपड़ कार्यक्रम में कंपनी प्रमुख सेन्थिलनाथ के नेतृत्व में हिंडालको महान का मानव संसाधन विभाग,स्मेल्टर विभाग,वित्त विभाग व सी.पी.पी.विभाग के समस्त शीर्ष प्रबन्धको व कर्मियों ने पौधा रोपड़ किया,इस पुनीत कार्य मे स्मेल्टर विभाग से एस.शशि कुमार,पार्टरूम हेड गौरव वर्मा,वित्त प्रमुख सुशान्त नायक,पर्चेज हेड अनुराग चौधरी,व सी.पी.विभाग से चंद्र शेखर सिंह,आर.पी.सिंह,आदर्श व हिंडालको महान के मानव संसाधन विभाग से विभाग प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी,ब्योमकेश मोहंती,मनीष सिंह,शिवम भाटिया,मधुरेन्द्र राय,राजेश प्रसाद,संजय सिंह,विजय वैश्य,शीतल श्रीवास्तव,बीरेंद्र पाण्डेय शामिल हुये।

Translate »