घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)। सब स्टेशन शाहगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत औराही के मिश्रा बस्ती में 25 जुलाई को 11000 की चपेट में आने से टैंकर चालक छोटे लाल यादव पुत्र पुरुषोत्तम यादव निवासी बेलकुरी घायल हो गए थे। जिनको आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से ग्राम प्रधान औराही द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से घायल की हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया था। जहां पर छोटे लाल यादव का इलाज चल रहा था परंतु 15 दिनों तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ते हुए आखिरकार आज टैकंर चालक जिंदगी की जंग हार गए और उनकी मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही परिवार में हाहाकार मच गया। बताते चलें कि ग्राम पंचायत औराही में टैंकर द्वारा पानी की सप्लाई की जा रही थी 25 जुलाई की सुबह छोटेलाल पानी की सप्लाई देने मिश्रा बस्ती में गए थे तभी छोटे लाल टैंकर के ऊपर चढ़कर टैंकर में कितना पानी है देखने की कोशिश किए और टैंकर के ऊपर से 11000 वोल्टेज का तार गुजरा हुआ था जिसका उन्होंने ध्यान नहीं दिया और हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए जिससे गंभीर तरह से घायल हो गए थे।