सर्वेश श्रीवास्तव/संजय सिंह
राबर्ट्सगंज सोनभद्र एसओजी प्रभारी और सर्विलांस प्रभारी ने नशे के सौदागरो पर धावा बोला। 25 लाख के हेरोइन के साथ मौसी सहित 2 तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में क्राइम ब्रांच के अमित सिंह और देवेंद्र प्रताप सिंह और राबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चंडी तिराहा पास से अर्टिगा कार सवार 2 हेरोइन तस्कर आरती उर्फ मौसी पत्नी दिनेश हरिजन निवासी एलाही पन्नूगंज हाल पता कांशीराम आवास, राबर्ट्सगंज,अजय पासवान पुत्र सीताराम पासवान निवासी बेठीगाव राबर्ट्सगंज को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 140 ग्राम हेरोइन एवं 110 ग्राम हेरोइन ( कुल 250 ग्राम हेरोइन कीमती लगभग 25 लाख रुपये) बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा
दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। तस्करो ने बताया गया कि
मुगलसराय जाकर रेलवे क्रासिंग के पास जाकर उक्त मादक पदार्थ कोई व्यक्ति हमें देता है जिसे हम नहीं जानते तथा मादक पदार्थों को हम राबर्ट्सगंज में आकर बेचते है।
गिरफ्तार करने वाली टीम


क्राइम ब्रांच एवं हिन्दुआरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
- निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र।
- निरीक्षक अमित सिंह, प्रभारी सर्विलांस, जनपद सोनभद्र मयटीम।
- उ0नि0 कुंवर सिंह, चौकी प्रभारी हिन्दुआरी, थाना रॉबर्ट्सगंज
जनपद सोनभद्र । - आरक्षी दीपक गिरी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र।
- महिला आरक्षी लवली सिंह, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र।
- हे0का0 अतुल सिंह, हे०का० शशि प्रताप सिंह, का० सतीश पटेल.
का० रितेश पटेल एसओजी स्वाट टीम
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal