ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र । स्थानीय थाना क्षेत्र में हर साल की तरह इस साल भी बड़े धूमधाम से मोहर्रम का त्यौहार मनाया गया है और सभी मोहल्ले के ताजिया विंढमगंज बाजार पर एकत्रित किया गया ताजिया की संख्या लगभग दर्जन थी मोहर्रम का त्यौहार मोहम्मद सल्ला वसल्लम के नवासे हज़रत ईमाम हुसैन के याद में मनाया जाता है और 2:00 बजे से 6.00 बजे विंढमगंज बाजार में लाठी,भाला, तलवार का कर्तव्य का खेल शुरू किया गया कई घंटे तक कर्तव्य दिखाया गया। सबसे लोकप्रिय मरकरी तोड़ का खेल खेला गया और यही खेल दर्शकों को पसंद आया शाम 6:00 सभी खेल को बंद कर दिया गया और ताज़िया का जुलूस को मेन बाज़ार के रास्ते ईदगाह

स्थित कर्बला में सुपुर्द ए खाक शाम 6:30 बजे पहलाम किया गया । इस मौके पर मुसलमान भाइयों ने अपने पारंपरिक तरीके से मोहर्रम का त्योहार बहुत ही धूमधाम से और भाईचारे के साथ मनाया मोहर्रम के जुलूस में विंढमगंज के आसपास के कई गांव का ताजिया और बहुत ही ऊंचे ऊंचे झंडे साथ मे भारत की आन बान शान भारतीय तिरंगा झंडा जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे कई अन्य गांव के मुस्लिम महिलाएं और बच्चे लोग भी शामिल रहे। जुलूस में स्थानीय थाना प्रशासन सुरक्षा के दृष्टि सब इंस्पेक्टर अरसद खान और कांस्टेबल के सहयोग से

शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया इस्लामिया कमेटी के सदर नन्हे खान के नेतृत्व में यह त्यौहार संपन्न कराया गया। इस मौके पर रघुवर केसरी मिष्ठान भंडार के तरफ से इस मुहर्रम के अवसर पर बुंदिया और केले का वितरण किया गया।, इस त्यौहार के नेतृत्व करने वाले लोगो मे मुजीब खान,गप्पू खान,शाहरुख खान, मतीन अंसारी, ऐनूल सिद्दीकी, सुहैल अहमद, उमेर अहमद,अली राजा, डबलू खान, इस्लाम अंसारी, छोटू खान एवं अन्य लोग भी शामिल थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal