पुजारी हृदयानंद के हाथों नारियल फोड़कर कथा का किया गया उद्घाटन
ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। स्थानीय बाजार स्थित रामलीला मैदान पर बने सांस्कृतिक मंच पर संगीतमय रामकथा का आयोजन संगम प्रयागराज इलाहाबाद से आए हुए पंडित श्री अक्ष्यानंद महाराज जी कथा वक्ता के द्वारा उनके सहयोगी महंत श्री कालिका उपाध्याय, व्यास पंडित श्री जय नंदन महाराज जी अध्यक्ष,तथा संचालक अरविंदाचार्य महाराज जी, के द्वारा विंढमगंज ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता के द्वारा बताया
गया की ग्राम सभा प्रधान एवं स्थानीय ग्राम सभा के लोगों के सहयोग से 9 दिन का राम कथा का आयोजन कराया जा रहा है जिसका समय सायं 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक अनवरत 9 दिन तक चलता रहेगा। सर्वप्रथम आज सांस्कृतिक मंच पर नारियल फोड़कर राम मंदिर के पुजारी हृदयानंद एवं सहयोगी राजीव रंजन तिवारी के द्वारा नारियल फोड़कर धूप दीप फूल माला अर्पित कर रामचरितमानस रामायण का एवम् मंच का आरती किया गया व आए हुए कथा वाचक को एवं
साथ में संगीत वाद्य यंत्र पर बैठे सभी लोगो को पुष्पमाला से सम्मानित कर मधुर संगीतमय कथा को प्रारंभ किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों में ग्राम प्रधान तारा देवी,संजय गुप्ता प्रधान प्रतिनिधि, राकेश केसरी, पप्पू गुप्ता, अविनाश अग्रवाल,रामानंद सागर, विजय गुप्ता ,मनोज रंगीला ,बद्री केसरी, प्रवेश गुप्ता, राजा चंद्रवंशी, विनोद मिश्रा एवं श्रोता के रूप मे अन्य पुरुष महिला मौजूद रहे।