ज्ञानदास कन्नौजिया/आशुतोष कुमार सिंह
शाहगंज (सोनभद्र)। इलाके में हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाए जाने वाला मोहर्रम मंगलवार को मातम के साथ संपन्न हो गया। कोरोना काल के दो वर्षों बाद इस बार बडे धूमधाम से मोहर्रम मनाया गया। दोपहर से ही कस्बे से सटे अन्य गाँवों मे

मुस्लिम समुदाय के लोग ताजिया लेकर करतब दिखाते हुए राजपुर रोड पर एकत्रित हुए और अपने-अपने कलाओं का प्रदर्शन किया। और देर शाम को ताजिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कर्बला में दफनाए गए। कस्बे में पहुचते ही ताजिए के जुलूस में हजारों शामिल हुए मुस्लिम समुदाय के लोग डीजे से हसन -हुसैन के साथ सीनाजनी के अलावा अस्त्रों से अपने

कलाओं का प्रदर्शन भी कर रहे थे। बताते चलें कि पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में निकाली गई। ताजिया गम, ओ,गुबार के माहौल में मातम मनाते हुए मंगलवार को शाम कर्बला में दफन किए गए। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी संजय पाल व चौकी प्रभारी केदारनाथ मौर्य तथा पुलिस के जवान मुस्तैद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal