
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) विश्व आदिवासी 09अगस्त को पूरे देश मे धूमधाम से मनाया जाता हैं उसी क्रम में मंगलवार को सिरसोती में विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन हुआ जिसमें जिला पंचायत सदस्य रामविचार गोड़ व ग्राम प्रधान विजय सिंह ने सामुहिक रूप से पूजन अर्चन किया । पूजा के बाद मिष्ठान वितरण करके गले मिलकर एक दूसरे को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई दी । इस मौके पर बेचू सिंह मरकाम,संतलाल,राम लखन, सिद्ध नाथ,प्रेमधारी, रामसुंदर आदि भारी संख्या में आदिवासी गण मौजूद रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal