अगस्त क्रांति पर देश की आजादी में योगदान देने क्रांतिकारियों को किया नमन।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। मंगलवार को अगस्त क्रांति दिवस व विश्व आदिवासी दिवस पर भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटवध स्थित शहीद पार्क में देश की आजादी में योगदान देने वाले शहीद क्रांतिकारियों को नमन करते हुए एक वैचारिक गोष्ठी का आयोजन किया। जहां वक्ताओं ने अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक दिन 9 अगस्त 1942 के इतिहास पर चर्चा करते हुए कहा कि आज अगस्त क्रांति की 80वीं वर्षगांठ है और हम देश वासियों के लिए महत्वपूर्ण दिन है ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ने के लिए हमारे पूर्वजों ने
जंग ए आजादी को लेकर अंग्रेजों भारत छोड़ो का ऐलान किया था। उस वक्त की परिस्थितियों ने पूरे भारत को एक सूत्र में बांधा और अनेकानेक कुर्बानी के बाद हम ब्रिटिश हुकूमत को परास्त कर उन्हें भारत छोड़ने पर मजबुर किया गया । वर्तमान वर्ष में ज़श्न ए आजादी की 75वीं वर्षगांठ भी है। जो हमारे लिए और भी महत्वपूर्ण है। हमें गंगा जमुनी तहज़ीब को लेकर आगे बढ़ाने की जरूरत है। आपसी प्रेम चारा, भाई चारा को मजबूत करके ही देश को आगे बढ़ाने में सहयोग किया जा सकता जिसकी जिम्मेदार सबकी है। इस अवसर पर गोष्ठी में पटवध के ग्राम प्रधान राजेंद्र धरकार ने शहीद पार्क स्थल के निर्माण और सुंदरीकरण कराने की बात कही। गोष्ठी के उपरांत भाकपा की पटवध ब्रांच ईकाई का सम्मेलन भी संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से कामरेड बुद्धि राम जी को ब्रांच सचिव और कमला प्रसाद व बुद्धि सेन मिश्रा जी को सहायक सचिव पद के लिए चुना गया। इस अवसर पर भाकपा के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा, प्रेम चंद्र गुप्ता, विरेन्द्र सिंह गोंड, अशोक कुमार कन्नौजिया, नागेन्द्र कुमार, शिव प्रसाद पाण्डेय, अमर नाथ सूर्य, मुन्ना राम, बुद्धि राम खरवार, बाबू लाल चेरो, सुरज प्रसाद,राम गुल्ली जायसवाल, राम मनोहर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बुद्धि सेन मिश्रा जी ने और संचालन अमर नाथ सूर्य जी ने किया।