जगदीश/ गिरीश तिवारी
डाला-सोनभद्र।नगर क्षेत्र के रामलीला मैदान से 75 वें अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को मंडल अध्यक्ष दीपक दुबे व मंडल प्रभारी कमलेश चौबे कि अध्यक्षता एवं भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाला गया। आजादी के पचहत्तर वर्ष पुर्ण होने पर अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है जिसके तहत हर घर तिरंगा

अभियान के अंतर्गत डाला मंडल के डाला रामलीला मैदान से तिरंगा यात्रा निकालकर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग से वैष्णो मंदिर होते हुए तेलगुडवा चौराहे से घुमकर पुनः रामलीला मैदान में समापन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था में चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी मय पुलिस फोर्स के साथ चक्रमण करते रहे। तिरंगा यात्रा में बड़े ही उत्साह के साथ सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन, नीरज द्विवेदी, महेश सोनी, रमाशंकर, गंगासागर चौधरी, सुधीर सिंह,सदन साहू,राजू शुक्ला, रामनारायण गोंड, आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal