ब्लाक प्रमुख ने छठ्ठ और श्मशान घाट निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र के जरहा स्थित अजीर नदी के किनारे सोमवार दोपहर ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोड़ ने छठ्ठ मईया पूजा घाट और श्मशान घाट के निर्माण हेतु भूमि पूजन कर जरहा के विकास में एक मील का पत्थर और खड़ा कर दिए। इस बाबत श्री गोड़ ने बताया कि सितम्बर माह से दोनों स्थान पर क्षेत्र पंचायत कोटे से निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा और आगामी छठ्ठ पूजा तक पूजा घाट बन कर तैयार हो जाएगा। गौरतलब हो कि बीजपुर एनटीपीसी परिसर को छोड़ कर इलाके में कहीं भी छठ्ठ पूजा घाट नही है लम्बे समय से श्रद्धालु भक्त पूजा घाट की माँग कर रहे थे। वहीं जरहा न्याय पंचायत के किसी ग्राम पंचायत में श्मशान घाट न होने से लोगो को दाह संस्कार में काफी कठिनाई उठानी पड़ती थी।अब जरहा के अजीर नदीतट पर श्मशान घाट बन जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी। एक सवाल के जबाब में ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने कहा कि आगामी वर्ष तक बीजपुर के सिरसोती स्थित रिहन्द बाँध के किनारे भी श्मशान घाट बनवाया जाएगा इसके लिए एक टीम के साथ वे खुद जल्द लोगों से राय बिचार कर स्थान चयन के पश्चात काम शुरू कराएंगें। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह बघेल,राजकुमार सिंह, त्रिभुअन नारायण सिंह, गणेश शर्मा, मुन्ना सिंह, श्यामसुंदर जायसवाल, डॉ ब्रह्मजीत सिंह , सहित ग्राम प्रधान पति विनोद भारती मौजूद रहे।

Translate »