गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। जिला कारागार गुरमा में सहज योग, खुद को पहचानो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोनभद्र समेत वाराणसी से आये योगाचार्यों ने भी जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को सहजयोग , खुद को पहचानो, के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए उसके विधी विधियों के सम्बन्ध में बारिकियों से समझाया। उक्त सम्बन्ध में जिला

कारागार के अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत बंदियों को आध्यात्मिक अनुभूति देना एवं चिंतन और अवसाद, मुक्त करना था। इस कार्यक्रम में सप्ताहिक परेड के दौरान चिन्हित कर, अवसाद तनाव ग्रसित 80 बंदियों को कार्यक्रम में बैठाया गया था। इसी के साथ अन्य बंदियों समेत जेल के अधिकारियों कर्मचारियों ने भी भाग

लिया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वाराणसी से योगाचार्य, सन्तोष तिवारी, एस एन त्रिपाठी, श्रीकांत सिंह, शिवशंकर पाण्डेय,और रेनुकोट से अवनीष पनिका, एस एन तिवारी, प्रेम सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal