सोनांचल सेवा मंच ने महिला सशक्तीकरण के तहत कराया मेंहदी प्रतियोगिता

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। माजिक संस्था सोनांचल सेवा मंच के सौजन्य से “मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता” का आयोजन शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल में किया गया l सोनांचल सेवा मंच ने अपने उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, और जागरूकता के अभियान के तहत मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता 2022 का आयोजन कर महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चोपन ब्लाक की ब्लॉक प्रमुख श्रीमती लीला ने कहां की

समाज में इसी तरह महिलाओं को अवसर देने से उनके अंदर प्रतिभा का निखार होता है ! विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्राणमति ने कहा कि सोनांचल सेवा मंच लगातार अपने जागरूकता अभियान से नगर के सभी बच्चों को प्रोत्साहित करने का अवसर प्रदान करता रहता है। मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में कुल 153 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया । जिसमें कुमारी श्रेया एवं आफरीन तौहीद खान संयुक्त रूप से प्रथम ,शादान बानो द्वितीय, तथा आकांक्षा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फिरदौस परवीन, प्रिया राज मौर्या, तनु मिश्रा, सूजी सोनी, किरण ,प्रिया कुमारी ,कृतिका, अंशिका सिंह, पूनम शर्मा कुल 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया,संस्थान के अध्यक्ष शुशील कुशवाहा और संयोजक अशोक यादव जी ने संस्थान की तरफ से सभी पुरस्कृत बच्चों के साथ साथ सभी

प्रतिभागियों को मेहंदी का पैकेट सांत्वना के रूप में दिए जाने पर सभी प्रतिभागियों के चेहरे पर मुस्कान की एक झलक साफ देखी जा रही थीl l निर्णायक मंडल में ओबरा डिग्री कॉलेज से डॉ विभा पांडे, बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की श्रीमती पूनम और किड्स केयर की प्रबंधक जस कीर्ति तनेजा ने प्रतिभागियों के क्रियाकलाप पर बारीकी से नजर रख कर निर्णय देने का कार्य किया l गणमान्य लोगों में योग गुरु आचार्य अजय पाठक जी , इंटरमीडिएट कॉलेज ओबरा के प्रधानाचार्य विजय कुमार ,सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सुधा, शिशु शिक्षा निकेतन के प्रबंधक आलोक भाटिया,इंजी0 संजय बैसवार,महिला जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह , गुड़िया त्रिपाठी, किड्स केयर के प्रधानाचार्य सुनील गुप्ता की गरिमामय उपस्थिति रही l कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष श्री सुशील कुशवाहा, सचिव नरसिंह त्रिपाठी, उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव , महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती उषा शर्मा, पुष्पा दुबे, मनोज बर्मा, अनूप सेठ, छात्र नेता पवन यादव,छात्र नेता फरहान खान,निर्मला भटनागर, एडवोकेट तनवीर , गीता,सुधा, राकेश यादव,जगत सक्सेना का प्रयास उल्लेखनीय रहा l कार्यक्रम के अंत में मंच के पदाधिकारियों ने अतिथिगण को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया तथा मंच के संस्थापक अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने सब का आभार व्यक्त किया l संचालन का दायित्व महामंत्री नरसिंह त्रिपाठी ने निभाया ।

Translate »