सत्यदेव पांडे
चोपन-सोनभद्र। सावन के अंतिम सोमवार को चोपन नगर में महादेव के पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कई जगहों पर शोभा यात्रा और कलश यात्रा निकाली गई। मंदिरों में जलाभिषेक के साथ रुद्राभिषेक किया गया और श्रद्धालुओं के बीच भोग वितरण किया गया। शिवालयों में हर-हर महादेव, हर हर शंभु, बोल-बम और ऊं नम: शिवाय गूंजायमान रहा। शिव भक्तों की ओर से सावण माह की अंतिम सोमवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में बाजे-गाजे के साथ

भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में महिला व युवतियां के साथ-साथ पुरुषों ने भी अपनी सहभागिता दी। सोन नदी के पावन तट से मंत्रोच्चार के साथ पवित्र जल लेकर सभी श्रद्धालु नगर का भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचे। जहां श्रद्धालुओं ने मंदिर परीसर में विराजमान भागवान शिव का जलाभिषेक व शिव का श्रृंगार किया। इसके बाद सभी

श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की। पूजन के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाभोग का वितरण किया गया। शोभायात्रा के दौरान चोपन पुलिस भी सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रही। बता दें कि, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना गया है कि, सावन के महीने में भगवान शिव पृथ्वी पर अवतरित होते हैं और पृथ्वी का वातावरण शिव शक्ति और शिव की भक्ति से ओत प्रोत होता है। इसलिए सावन के माह में शिव की भक्ति करने से शिव जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं, हमारे दुखों का निवारण करते हैं। इस महीने में भगवान शिव के

मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है और भक्त बड़े प्रेम भाव से शिव की पूजा अर्चना करते हैं और उन पर जल चढ़ाते हैं।शोभायात्रा के दौरान सोनू कुमार, पवन,चौहान,सुमित विश्वकर्मा ,आदर्श ओझा,तरुण कुमार, मुकेश, ,आशीर्वाद,वही संचालिका मीना देवी सहित शिवभक्तगढ़,उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal