सत्यदेव पांडेय
चोपन-सोनभद्र – रविवार को नवागत थाना प्रभारी निरिक्षक लक्ष्मण पर्वत ने स्थानीय पत्रकारों के साथ बैठक कर एक दूसरे से परिचय करते हुए कहा कि क्षेत्र में अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हर हाल में कानून का राज होगा अवैध शराब व नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव तत्पर रहेगी लेकिन वहां पर आम नागरिकों का सहयोग भी जरूरी है

दोनों के सहयोग से कानून ब्यवस्था बनी रहेगी तथा अपराधियों की जगह सलाखो के पीछे होगी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी किसी भी व्यक्ति को कानून का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। साथ ही अगर कहीं भी कोई अराजक तत्व दिखाई दे तो उन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए उनकी ओर से क्षेत्र में विशेष मुहिम चलाई जाएगी। अगर किसी भी जगह पर कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो वे इस संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस मौके पर समस्त स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे।