घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को घोरावल मेडिकल एसोसिएसन द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई।रविवार दोपहर मेडिकल व्यवसायियों ने हांथ में तिरंगा झंडा लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट से तक भारत माता की जय एवं वंदे मातरम का जयघोष करते हुए मेन तिराहा पर पहुंचे।यहां पर सभी ने विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा गीत

गाकर जनसमुदाय को तिरंगा यात्रा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मिर्ज़ापुर मंडल के सहायक आयुक्त (औषधि) अतुल कुमार उपाध्याय और औषधि निरीक्षक सोनभद्र सुनील कुमार ने कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान इस तिरंगे ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को संघर्ष के लिए प्रेरणा दी। आजादी के अमृत महोत्सव में समस्त लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और समाज के अन्य लोगो को भी जागरूक करे। जिससे देश की आन बान शान में चार चांद लग सके। इस अवसर पर करुणाकर पाठक, संतोष कुमार, अशोक मिश्रा, अनिल कुमार, मनोज त्रिपाठी, सुधीर, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, सुधाकर, नीरज पांडेय इत्यादि रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal