
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र के इंजानी ग्राम पंचायत टोला बकरिहवा बाजार में बने सामुदायिक शौचालय पर लगे सरकारी समरसेबुल को शुक्रवार की रात स्थानीय कबाड़ चोरों ने निकाल कर पार कर दिया। दुगेश्वरी स्वयं सहायता समूह द्वारा सामुदायिक शौचालय की देखरेख के लिए तैनात बिंदु देवी जब शनिवार सुबह मौके पर पहुँची तो तार पाइप सब कुछ बाहर बिखरा पड़ा और बोरिंग से समरसेबुल गायब देख भौचक रह गयी। बिंदु देवी ने तत्काल घटना की सूचना ग्राम प्रधान विजया कुमारी और समूह की अध्यक्ष किरन देवी को देकर मौके पर

बुलाया और तत्काल चोरी की तहरीर पुलिस को देकर करवाई की माँग की। गौरतलब हो कि वर्तमान समय मे कबाड़ चोरों का आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है। निरंकुश कबाड़ी रोज कहीं न कहीं सरकारी संपत्ति को निशाना बना कर चोरी को अंजाम दे रहे हैं। बिगत सप्ताह एनटीपीसी रिहन्द परियोजना उसके बाद नमामि गंगे परियोजना के नकटू साइट से लाखों का माल पार कर सुर्खियों में थे कि शुक्रवार की रात समरसेबुल चोरी कर सुरक्षा ब्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह ने कहा कि मामला जानकारी में है मैं देख रहा हूँ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal