रामजियावन गुप्ता/बीजपुर ( सोनभद्र )आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा झंडा अभियान के तहत शनिवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल रिहंद के अधिकारियों एवं बल के सदस्यों द्वारा एनटीपीसी रिहंद परियोजना के आवासीय परिसर में लोगों को जागरूक करने हेतु एक रैली निकाली।
इस दौरान भारतीय तिरंगा लेकर यह संदेश दिया गया कि सर्वप्रथम अपना देश है और देश के हर नागरिक में चाहे वो किसी भी जाति धर्म का क्यों ना हो देश प्रेम की भावना जरूर होनी चाहिए ।
इकाई प्रभारी उप समादेष्टा प्रदीप कुमार के नेतृत्व में निकाली गई जागरूकता रैली द्वारा पूरे परिसर सहित शॉपिंग माल, बैंक आदि में भी जाकर लोगों को जागरूक करते हुए इस अभियान के तहत अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया ।
इस दौरान निरीक्षक एमपी यादव, निरीक्षक एसके सिंह, निरीक्षण चित्रसेन सिंह, मुकेश चौधरी, निरीक्षक अग्नि अवधेश कुमार, सहित सैकड़ों की संख्या में बल के सदस्यों ने रैली में भाग लिया।