शिवद्वार में लाखों कांवरिया करेंगे जलाभिषेक

गेरुआ वस्त्रधारियो से पटी सड़क, गूंज रहा बोलबम का उद्घोष

ज्ञानदास कन्नौजिया/आशुतोष कुमार सिंह

शाहगंज( सोनभद्र )।गुप्त काशी के नाम से ख्याति प्राप्त कर चुके शिवद्वार धाम में श्रावण मास के आखिरी सोमवार को लाखों कांवरिया माता पार्वती व आशुतोष भगवान शंकर का जलाभिषेक करेंगे। इसके अलावा अन्य शिव भक्त भी भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजन-अर्चन करेंगे। बताते चलें कि रविवार से ही शिवद्वार गेरुआ वस्त्रधारियो से पट जाएगा और चहुंओर गूंजने लगेगा बोलबम का उद्घोष। शिवद्वार के लिए शनिवार से ही कांवरिये विजयगढ़ दुर्ग स्थित रामसागर

सरोवर तथा मिर्जापुर, चुनार से गंगा का पवित्र जल भरकर करीब 70 किमी नंगे पांव पैदल चल दिए हैं। सड़कें गेरुआ रंग से सराबोर दिख रही है। फूल- पत्तियों से सुसज्जित कांवर में लगे घंटी-घुघुरूओ की झंकार के साथ ही कांवरियों का चलना दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इन्हें देखने के लिए लोग सड़क किनारे जगह -जगह खड़े नजर आ रहे हैं। तमाम कांवरियो ने गांजा -भांग का दम लगाते और धुआं उड़ाते भी देखे जा रहे हैं। कुछ कांवरिया शंकर जी का वेश धारण कर नाचते कूदते जा रहे हैं। कांवरियों की सेवा के लिए श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह निःशुल्क शिविर लगाया गया है, जिसमें कहीं भोजन ,नाश्ता तो कहीं चाय- पानी, दावा का वितरण किया जा रहा है। कुछ कांवरिया संघ द्वारा बाकायदे झांकी भी निकली गयी है जो आकर्षक बनी हुई है। रविवार की रात डाक बम भी आकर्षण का केंद्र बनेंगे।

कांवरियों पर नाराज हैं इंद्रदेव!

लगता है इस साल इंद्रदेव बोल बम कांवरियों पर नाराज हैं। यही वजह है की इन्हें सूर्य की तपिश में पदयात्रा करनी पड़ रही है। जबकि लगभग हर वर्ष इस दौरान रिमझिम बारिश के साथ खुशनुमा मौसम रहता था। विजयगढ़ दुर्ग स्थित रामसागर सरोवर से पवित्र जल भरकर शिवद्वार धाम जलाभिषेक करने जा रहे ढुटेर गांव निवासी इंद्र कुमार मौर्य आदि कांवरियों ने बताया कि मौसम की बेरुखी के बाद भी शिव के प्रति आस्था में कोई कमी नहीं है। उत्साह के साथ भक्त कांवर लेकर शिव दरबार जा रहे हैं। हालांकि कभी – कभार घने मेघों की उपस्थिति से कुछ क्षणों के लिए राहत जरूर महसूस हो जा रही है। देखना है कि इंद्रदेव कांवरियों पर खुश होते हैं की नहीं।

Translate »